Mahashivratri 2021: पंचक 2021 में कब से कब तक, भूलकर भी ना करें पंचक में ये काम | Boldsky

2021-03-09 87

According to the Hindi calendar, the festival of Mahashivaratri is celebrated every year on the Chaturdashi date of the month of Falgun. This year, the festival of Mahashivaratri will be celebrated on 11 March 2021 on Thursday. Mahashivaratri will be celebrated this time in Shiva Yoga, which is extremely auspicious, but along with this Panchak is going to be held on this day from March 11, which will remain till March 16. It is forbidden to perform any auspicious works on the days of Panchak. So let us know the beginning of the quintet, the time of the end and what should not be done during this period.

हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च 2021 दिन गुरूवार के दिन मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि इस बार शिव योग में मनाई जाएगी, जो बेहद ही शुभ है, लेकिन इसी के साथ 11 मार्च से इसी दिन पंचक भी लगने जा रहे हैं जो 16 मार्च तक रहेंगे। पंचक के दिनों में कोई भी शुभ मांगलिक कार्यों को करने की मनाही रहती है। तो चलिए जानते हैं पंचक आरंभ, समाप्ति का समय और इस दौरान कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।

#Panchak2021 #Panchaktiming #Panchakkaam

Free Traffic Exchange